खागा नगर पंचायत के अंतर्गत सुजरही नगर में कोटेदार ललिता देवी के ऊपर ग्रामीणों ने घटतौलि का लगाया आरोप जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि आज 15 वर्षों से लगातार एक यूनिट काटने का मामला चल रहा है जबकि ग्रामीणों ने कोटेदार से कई बार कहा कि पूरा राशन दे परन्तु कोटेदार ने राशन काटना बंद नहीं किया जबकि सरकार की तरफ से पूरा राशन निःशुल्क मिलने की व्यवस्था है परंतु गांव के कोटेदार लालता देवी 3यूनिट और उसके ऊपर के सभी राशन कार्ड में एक यूनिट राशन उपभोक्ता को नहीं देते हैं कोटेदार से तंग आकर आज दिनांक 2 अगस्त को ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया तथा कोटेदार के खिलाफ जांच करके कानूनी कार्यवाही की मांग की जिसमे घनश्याम बुदान रूपचन्द्र सरोज नरेन्द्र कुमार हरिमोहन राजेन्द्र अरून बस्सू रामू राजबहादूर रामरूप रामकिशोर बीरेन्द्र कुमार प्रदीप कुमार रामखेलावन राजेश कुमार मोनू राजकुमार मोहित कमलादेवी श्याम लाल रमेश रामरति अंकित शिवम शोनू सन्तलाल सकठू आदि ग्रमीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ