फतेहपुर। दिनांक 13 सितम्बर 2025 को अभय प्रताप सिंह इंटरनेशनल स्कूल, खागा फतेहपुर में अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस जिले स्तरीय प्रतियोगिता में फतेहपुर जिले के सात प्रमुख विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मेज़बानी अभय प्रताप सिंह इंटरनेशनल स्कूल द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मदर सुहाग इंटर कॉलेज फतेहपुर के प्रधानाचार्य श्री डी. के. श्रीवास्तव, निर्णायक मण्डल के सदस्य श्रीमती सुनीता रस्तोगी, राहत सर एवं मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राज श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
प्रतियोगिता में महर्षि विद्या मंदिर, CPS फतेहपुर, सागर कॉन्वेंट, सेंट मैरी फतेहपुर, नुरुलहुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल, APS इंटरनेशनल स्कूल खागा फतेहपुर ,मदर सुहाग इंटर कॉलेज एवं आर जी चिल्ड्रेन अकादमी आदि विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कड़े मुकाबले के बाद सेंट मैरी स्कूल की आकर्षी श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, महर्षि विद्या मंदिर की मैत्री सिंह ने द्वितीय स्थान और CPS फतेहपुर की आहना श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंत में निर्णायकों एवं प्रधानाचार्य द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता एवं प्रयासों की सराहना की गई। यह आयोजन छात्रों की सृजनात्मक लेखन प्रतिभा को निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
0 टिप्पणियाँ