खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड न 6 निवासी मारूफ सिद्दीकी पुत्र मो हनीफ सिद्दीकी की बकरी मुहल्ले के सूखे कुएँ में गिर गई थी जिसकी सुचना नगर पंचायत में दी गई,नगर पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल फायर स्टेशन खागा को घटना से अवगत कराया जिसके बाद फायर टीम आकर बकरी को कड़ी मशक्क्त के बाद कुएँ से बहार निकाला
मौके में नगर पंचायत कर्मचारी शिव प्रकाश, पंकज कुमार आदि वार्ड निवासी मौजूद रहे
फायर ब्रिगेड के जवान राज किशोर अवस्थी ने बताया कि बकरी जीवित है और चल फिर रही है
0 टिप्पणियाँ