खखरेरू नगर पंचायत में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति का संपर्क संवाद अभियान मेरी माटी, मेरा तीर्थ – मेरा फतेहपुर मैं ही संवारूंगा” संपर्क संवाद अभियान के तहत बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने खखरेरू नगर पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी ने विचार रखते हुए कहा कि फतेहपुर केवल एक भौगोलिक इकाई नहीं, बल्कि हमारी पहचान, हमारी धरोहर और हमारी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य है। यदि हम सब मिलकर अपनी माटी, अपने तीर्थ और अपनी विरासत को सहेजने का संकल्प । विकास का मॉडल बाहर से नहीं आएगा, इसे हम सबको अपनी धरती से ही गढ़ना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड राष्ट्र समिति गाँव-गाँव, नगर-नगर पहुँचकर जनता की राय और सुझाव ले रही है ताकि फतेहपुर के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा जनता के साथ मिलकर तैयार की जा सके। 12 ऑक्टूबर को प्रस्तावित सीपीएस कालेज फतेहपुर में होने वाली विमर्श गोष्ठी पर सभी को आमंत्रित किया गयाl
कार्यक्रम में संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता ने विस्तृत चर्चा की l नगर पंचायत के अध्यक्ष ज्ञान चंद्र केसरवानी, मंडल अध्यक्ष गया पाल, सभासद और समिति नगर अध्यक्ष कोमल मोदनवाल, शुभम ठाकुर, संदीप मोदनवाल, राम विलास निश्रा, संजय केसरवानी, राजेंद्र प्रजापति, राम कृपाल, नन्द राज मिश्रा, कृतार्थ अग्रहरि, मसीर अहमद, रमेश चंद्र पासवान, प्रेम नारायण त्रिवेदी, ओम प्रकाश बाजपेई, राजू गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक, युवा और महिला शक्ति ने भागीदारी की तथा “मेरी माटी, मेरा तीर्थ – मेरा फतेहपुर” अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ