*संक्षिप्त विवरण-* पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.10.2025 को थाना चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर 08 नफर अभियुक्तगणों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते मय मालफड़ 9510/-रूपये व जामा तलाश 1990/-रूपये व 52 अदद ताश की पत्ते कुल 11,500/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-*
1.असलम पुत्र नजीर उम्र करीब 50 वर्ष
2.राम सिंह पुत्र रामनारायण उम्र करीब 40 वर्ष
3.ननका पुत्र स्व0 चतुरी उम्र करीब 52 वर्ष
4.पिन्टू चक पुत्र महेश उम्र करीब 30 वर्ष
5.नीलू पुत्र जीवन लाल उम्र करीब 32 वर्ष
6.प्रमोद पुत्र स्व0 राम आसरे उम्र करीब 42 वर्ष
7.सूरज पुत्र ननका उम्र करीब 23 वर्ष
8.सूरज कुमार पुत्र स्व0 मूलचन्द्र उम्र करीब 30 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम अमौली थाना चाँदपुर जनपद फतेहपुर
*अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद मालः-*
1. ताश के 52 पत्ते
2. मालफड़ रुपया 9510/-
3. माल जामा तलाशी रुपया 1990/-
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 दिग्विजय सिंह चौकी प्रभारी अमौली थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर
2. उ0नि0 कैसर खां
3. उ0नि0 राजनारायण सरोज
4. उ0नि0 प्रदीप कुमार
5. हे0का0 रोहित कुमार
6. का0 भीम प्रकाश
7. का0 अजय कुमार
8. का0 धीरज सिंह यादव
9. का0 हिमांशू वर्मा
10. का0 राकेश गुप्ता
0 टिप्पणियाँ