खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर चौराहे स्थित देसी शराब की दुकान पर समय से पहले बिक्री शुरू किए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए दुकान निर्धारित समय से पहले खोल देता है और शराब अधिक दामों पर बेचकर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा है।बताया जा रहा है कि इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दी संविधान रक्षक समाचारपत्र नहीं करता है। ग्रामीणों ने ठेकेदार की मनमानी पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मां की है जबकि शासन प्रशासन द्वारा शराब ठेकों के संचालन के लिए सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है जिसका पालन करना अनिवार्य है ।
इस संबंध में आबकारी निरीक्षक रमेश कुमार से बात करने पर बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ