Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में सैन्य अधिकारियों ने एनसीसी भरती की प्रक्रिया संपादित कराई

चित्रकूट 31 जुलाई 2025



चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में सैन्य अधिकारियों ने एनसीसी भरती की प्रक्रिया संपादित कराई

जनपद चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में 17 यूपी बटालियन एनसीसी हैडक्वाटर प्रयागराज द्वारा संचालित एनसीसी में छात्र और छात्राओं की एनसीसी में भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई गई। एनसीसी मुख्यालय से आए जेसीओ नायब सूबेदार अमित राणा सूबेदार सुंदर सिंह हवलदार शिव कुमार अनिल कुमार और वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह द्वारा कैडेटों की भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया संपादित कराई गई।
 ए एन ओ चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि सर्वप्रथम छात्र छात्राओं की दौड़ कराई गई दौड़ में मानक पूरा करने वालों को चयनित किया गया, इसके बाद उनकी लिखित परीक्षा कराई गई, तत्पश्चात मेरिट के आधार पर परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं में एकता और अनुशासन के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना देश सेवा के प्रति छात्राओं का रुझान बढ़े ,इसके लिए सैन्य प्रशिक्षण कॉलेज में सरकार द्वारा दिया जा रहा है। चित्रकूट इंटर कॉलेज में जूनियर और सीनियर डिवीजन एनसीसी संचालित है जिसमें 200 छात्र छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । यहां पर उन्हें जूनियर में ए प्रमाण पत्र और सीनियर डिवीजन में बी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है ।
यह प्रमाण पत्र विभिन्न सरकारी नौकरियों में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है । इतना ही नहीं एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को फौज में भर्ती होने के लिए असान राह मिल जाती है । सुबेदार सुंदर सिंह ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें देश की आपातकालीन सेवा में उपयोग करने के लिए तैयार किया जाता है। एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कैडेट्स देश के सच्चे नागरिक साबित होते हैं और देश की आपातकालीन सेवा में वे अपनी जान की बाजी लगाकर देश सेवा के प्रति कुर्बानी देने को तत्पर रहते हैं।‌ प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने भर्ती प्रक्रिया संपादित कराने वाले सैन्य अधिकारियों को बधाई दी और छात्र-छात्राओं से कहा कि जो छात्र परीक्षा में चयनित होकर एनसीसी में सम्मिलित होंगे वह पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर देश सेवा के लिए अपने को तैयार करेंगे। भर्ती प्रक्रिया में सीनियर डिवीजन एनसीसी के ए एन ओ सुनील शुक्ला शिक्षक शंकर प्रसाद यादव, सहयोगी सीनियर अंडर ऑफिसर राजकुमार यादव विवेक शुक्ला राजीव कुमार राजेश कुमार अमित द्विवेदी शिवेंद्र शुक्ला आदि का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ