उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर जिगना थाना अंतर्गत ग्राम सभा खैरा में पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहे है।आपको बतादे बीते 21 जुलाई की मध्य रात्रि में पीड़ित लड़की पलक यादव पुत्री नंदलाल यादव शौच के लिए घर के बाहर निकली। लड़की ने बताया कि पहले से घात लगाकर बैठे दो लोग अपनी बाइक पर जबरजस्ती उठा ले गए थे और उसके बाद गांव के ही राहुल शर्मा पुत्र पंचधारी शर्मा और अनुराग शर्मा पुत्र प्रभात शर्मा ने दुष्कर्म किया।यही नहीं दुष्कर्म के बाद तीन दिन तक अपने घर में बंधक बना कर रखा।चीखती रही,चिल्लाती रही,गिड़गिड़ाती रही लेकिन अपराधियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह बंद रखने को कहा।25 जुलाई के दोपहर 11 बजे राहुल शर्मा के कमरे में बिटिया अर्धनग्न अवस्था में मिली।घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में चर्चा बन गया। हालांकि काफी प्रयास के बाद मुकदमा दर्ज कर लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है।लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार काफी नाराज एवं अगर जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो अनशन की चेतावनी दिया।जिगना थाना के इस रवैए से पूरे गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
0 टिप्पणियाँ