*मामूली कहासुनी पर पड़ोसी ने महिलाओ से की मारपीट*
*दबंगों ने दी मौत के घाट उतारने की धमकी*
*दबंगों ने लाठी और डंडे व कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला*
फतेहपुर। कानून को ठेंगा दिखाते हुए एक बार फिर दबंगों ने एक महिला के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी व कुल्हाड़ी से मारपीट की। महिला की चिखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंच गए। लेकिन दबंगों ने किसी की नहीं सुनी और महिला के साथ मारपीट भी की।
घटना फतेहपुर के थाना खागा के त्योंजा क्षेत्र की है। जहां दोपहर के समय लगभग 2 बजे पड़ोसी गणेश पुत्र वंशी व अनुज पुत्र गणेश एवं रीता पत्नी गणेश ने महिला सोमवती पत्नी बिन्दाराम व सुशीला देवी पत्नी सर्वेश के साथ गाली गलौच। फिर विरोध करने पर, दबंगो ने लाठी व डंडे तथा कुल्हाड़ी से पिटाई की और गला दबाकर जान से मारने भी कोशिश की। हालांकि इस दौरान जब पीड़ित पक्ष द्वारा चीख-पुकार की आवाज पड़ोस के लोगों ने सुनी तो वह भी मौके पर पहुंचे। लेकिन दबंगों के सामने किसी की एक न चल पाई और दबंगों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं बचाने आए पड़ोसियों को भी दबंगों ने बुरी तरह पीटा। पीड़ित महिला का आरोप है कि जाते- जाते दबंगो ने गाली देते हुए कहा की कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परन्तु पीड़ित पक्ष की ना वहाँ सुनाई हूई ना शिकायत दर्ज की किसी तरह पीड़ित पक्ष दबंगो से बचते बचाते अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही है और सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।
0 टिप्पणियाँ