फतेहपुर 09 सितम्बर 2025
संकल्प हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन महिला कल्याण विभाग द्वारा 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम ब्लॉक भिटौरा के कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमे हब फार इम्पारमेंट आफ वूमेन से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर पूनम तिवारी एवं जेण्डर स्पेशलिस्ट सरिता भारती द्वारा कौशल विकास रोजगार योजना एवं गुड टच बैड टच, कन्या सुमंगला योजना, बाल विवाह, बाल सेवा, विधवा पेंशन आदि चलाई जा रही समस्त योजनाओं एवं टोल फ्री नम्बरो के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिकाएं, सेक्रेटरी सहित छात्र/छात्राये उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ