फतेहपुर विजयीपुर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम करने के लिए करोड़ की धनराशि खपाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के धरातल में सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने सपना सरकार नहीं हो सका। सरकार की मनसा थी कि प्रत्येक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना आरोग्य आयुष्मान भारत आरोग्य केंद्र की स्थापना की जाये जिसमें ग्रामीण जनता को शहरो कस्बो में में न जाकर गांव में ही निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाए। कई जागरूक जगह पर शासन की मंशा के अनुरूप सुविधा भी मिल रही हैं। वही कहानी पिछड़ी ग्रामीण इलाकों में लाखों की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र परिसरों में वर्षों से तालाबंदी है। कई जगहों पर मीडिया पड़ताल के अनुसार आरोग्य केंद्र में शराबियों ने अड्डा बना रखा है। कई जगहों पर ग्रामीण क्षेत्र के किसान वर्षों से तालाबंदी एवं परिसर खंडहर होने पर खलिहान के रूप में उपयोग कर रहे हैं।
विजयीपुर क्षेत्र के पहाड़पुर गांव व रेवाड़ी भसरोल गांव में बने उप स्वास्थ्य केंद्रों में कई वर्षों से ताले लटक रहे हैं। परिसरों में कीचड़ गंदगी का अंबार तो कहीं झाड़ियां में तब्दील हो खंडहर हो गए हैं। ऐसे में सरकार की लाखों कोशिशें के बाद भी सरकार की मनसा के प्रतिकूल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना कोसों दूर हो गया है। पंचायतो के ग्रामीणों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में उप स्वास्थ्य केंद्रों में तालाबंदी एवं सुचारू रूप से गांव में ही उप स्वास्थ्य केंद्र नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने की जिलाधिकारी को पत्र दे मांग की है।।
0 टिप्पणियाँ