फतेहपुर। जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रणमस्तपुर (पुरैयाखेर) गांव में दबंगई और पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। पड़ोसी दबंग मां-बेटे ने महिला आशा देवी पत्नी इंदल निषाद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला के सिर पर गहरी चोट आई हैं।
आरोप है कि लाठी से सिर पर वार के बाद भी पीड़िता को बचाने की बजाय लगातार डंडों से पीटा गया। खून से लथपथ महिला को परिजन थाने ले गए, लेकिन पुलिस ने गंभीर हालत में भी न तो तुरंत मेडिकल कराया और न ही इलाज की व्यवस्था की। पीड़िता को पूरा दिन थाने में बैठाए रखा गया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय दबंग युवक संदीप को बचाने की कोशिश कर रही है और उल्टा उस पर सुलह-समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।
जाफरगंज पुलिस की यह लापरवाही एक बार फिर बताती है कि पीड़ित की सुरक्षा और न्याय की गारंटी आज भी दबंगई और सत्ता के दबाव में दम तोड़ रही है।
0 टिप्पणियाँ