फतेहपुर जिले के खागा कस्बे खागा से फतेहपुर जाने वाले मार्ग जीटी रोड के किनारे पर है जहां पर एक ऒर योगी और मोदी की फोटो लगी हुई है और उसमें लिखा हुआ है नो हेलमेट नो पेट्रोल बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं उसका मजाक तो स्वयं इन पेट्रोल वालों ने बना रखा है आखिर आदेश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा क्या किसी शाठ गांठ का यह भी बड़ा नमूना है आखिर अधिकारी इन पेट्रोल पंपों पर क्यों करवाई नहीं कर पाते क्या लेनदेन का चक्कर आम जनता के लिए इतने कानून लाद दिए जाते हैं कि आम जनता घर से निकलते ही भयभीत हो जाती है जिन लोगों के पास हेलमेट ना हो वह अपनी गाड़ी भी नहीं चला सकते वह कहीं जा नहीं सकते लोगों ने तत्काल हेलमेट की व्यवस्था की पर पहुंच गए पेट्रोल पंप पर लेकिन उनको आश्चर्य तो तब हुआ जब बिना हेलमेट पर ही पेट्रोल पंप में पेट्रोल दिया जा रहा था ऐसे में लोग कानून के बारे में क्या सोचेंगे कि कानून केवल एक कोरा कागज का पत्र लिखा हुआ आदेश है बाकी कुछ नहीं क्या यह पेट्रोल टंकी वाले बड़े लोग किसी आदेश को नहीं मानते क्या इनकी अधिकारियों से कर्मचारियों से मिलीभगत होती है इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती
सोचिए जिस किसी को बिना हेलमेट के उन्होंने वापस किया होगा हो सकता है वह अस्पताल जा रहा हो अचानक उसने हेलमेट ना पहन रखा हो उस दिन उसको वापस कर दिया और आज आप बिना हेलमेट के ही कानून की धज्जिया उड़ाने वालों को पेट्रोल दे रहे हैं ऐसा कैसे चलेगा
0 टिप्पणियाँ