*पुलिस ने चोरी की पांच भेड़ व बोलेरो के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार*
खखरेरु फतेहपुर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी खागा के पर्यवेक्षण व थाना अध्यक्ष खखरेरू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी की गई 17 भेड़ों में से 05 भेड़ों को बरामद कर लिया है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त बोलेरो (UP90AA4585) समेत दो अभियुक्तों को सधुवापुर नाला पुलिया के पास से सुबह लगभग सात बजे मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हनुमान सिंह उर्फ सुनील पुत्र अमर सिंह निवासी अमलिहा परुवा मजरा मऊ थाना मरका जिला बांदा (उम्र 36 वर्ष) और काले खान पुत्र मुधना खान निवासी बरगड थाना बरगड जिला चित्रकूट (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है पुलिस ने बताया है कि हनुमान सिंह पर पहले से ही बांदा जिले के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज, चोरी और एससी/एसटी एक्ट जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं काले खान पर भी खखरेरू थाने में वर्तमान में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह, अपराध निरीक्षक श्याम सुंदर यादव, उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, हेड कांस्टेबल प्रभाषु द्विवेदी और कांस्टेबल प्रवीन कुमार शामिल रहे इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बिद्या प्रकाश सिंह से बात करने पर बताया दोनों अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है
0 टिप्पणियाँ