Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, हालत गंभीर डॉक्टर ने किया रिफर*

*परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, हालत गंभीर डॉक्टर ने किया रिफर*


फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के सधुवापुर गांव में परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सधुवापुर गांव निवासी शिव प्रताप की 17 वर्षीय पुत्री संगीता देवी ने परिजनों की डाँट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने जब संगीता देवी को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा तो घर में हड़कम्प मच गया। तुरंत उसको फन्दे से उतार कर इलाज के लिए हरदो सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस के ईएमटी अरुण कुमार व पायलेट उपेंद्र कुमार के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने किशोरी को भर्ती को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ