*भाईचारे के संदेश के साथ नगर पंचायत असोथर में निकला ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस*
नगर पंचायत असोथर में शुक्रवार को बारह रबीउल अव्वल के अवसर पर मुस्लिम समुदाय की ओर से बैंड-बाजे और डीजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर भाईचारे की मिसाल पेश की। जुलूस में शामिल लोगों ने नारे लगाते हुए आपसी सौहार्द और शांति का संदेश दिया।
बारह रबीउल अव्वल को पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश और उनकी याद में ईद-ए-मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन मुस्लिम समाज जुलूस निकालकर, मस्जिदों और मदरसों में दुआख्वानी कर शांति और अमन की दुआ करता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी नगर में उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह पर्व मनाया गया। जुलूस में शामिल विभिन्न समुदायों के लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और गंगा-जमुनी तहजीब को बल मिलता है।
खागा नगर पंचायत के नूरी मस्जिद से जूलूस सुपरमार्केट से सर्राफा गली किशनपुर चौराहा तहसील रेलवे पुल से मानू का पुरवा नया बस स्टाप से नूरी मस्जिद मे सम्पन्न हुआ जिसमे मौके पर खागा उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार नायब तहसीलदार अरविन्द कुमार खागा क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय खागा कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिहं ट्राफिक पुलिस दरोगा अनिल कुमार अपने सहयोगियो के साथ मौजूद रहे फतेहपुर से क्राइम ब्रांच से स्पेक्टर राजेश कुमार सिहं स्पेक्टर सतेन्द्र राय राजस्व विभाग से लेखपाल मनोज कुमार धर्मेंद्र सिंह राज कुमार एवं अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी व आधिकारी एवं खागा कोतवाली से कस्बा इंर्चाज बिन्धेश गीरी सहित अन्य पुलिसकर्मी से सुरक्षा की दृष्टि से एक गाड़ी पी.ए.सी. लगायी गयी।
0 टिप्पणियाँ