Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दो दिवसीय मेले मेंपहलवानों ने दिखाए दांव पेच

*दो दिवसीय मेले मेंपहलवानों ने दिखाए दांव पेच*


खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के अढ़ैया गांव मजरे परवेजपुर में फरीद बाबा कमेटी की तरफ से दो दिवसीय मेला के पहले दिन दंगल में पंजाब हरियाणा दिल्ली जम्मू कश्मीर उत्तराखंड व बांदा से आए हुए पहलवानों ने कुश्ती में अपने दांव-पेंच दिखाया।
     दोपहर एक बजे से बाबा मेला कमेटी के मुख्य अथिति आसिफ खान, ने अखाड़े की पहली कुश्ती का शुभारंभ किया। बाबा मेला के दंगल में कुल दो दर्जन जोड़ों की कुश्तियां लोगों को देखने को मिली। जिसमे चीता पहलवान पंजाब व रिजवान पहलवान जम्मू के बीच बेहतरीन कुश्ती देखने को मिली अखाड़े के मुख्य पहलवान रहें श्रीनगर के जावेद गनी, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कटप्पा पहलवान केरल को पटकनी देते हुए दंगल में लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर मोईन अहमद, असगर अली, उस्ताद सोनी, लवकुश कुमार, कांग्रेस पार्टी के गिहार सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ