Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक किशोरी का किया यौन शोषण,**अदालत के आदेश पर रिपोर्ट,आरोपी गिरफ्तार

*शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक किशोरी का किया यौन शोषण,*
*अदालत के आदेश पर रिपोर्ट,आरोपी गिरफ्तार*


हुसैनगंज।शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का युवक पर आरोप लगाया है।मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग ने लड़की का तीन वर्ष से एक युवक प्रेम प्रसंग चल रहा था।आरोप है कि गाँव का एक 28 वर्षीय युवक नीरज किशोरी को शादी का झांसा देकर नशे की दवा खिलाकर शारिरिक सम्बन्ध बनाता रहा।करीब एक माह पूर्व युवक ने किशोरी से शादी करने से इनकार कर दिया और धमकी दिया कि अगर किसी से बताया या कोई कार्यवाही किया तो जान से मार दूँगा।आरोपी युवक मेडिकल स्टोर संचालक है।युवक के शादी से इनकार करने के बाद किशोरी के पिता ने युवक के खिलाफ पुत्री के यौन शोषण करने के खिलाफ अदालत में गुहार लगाया।अदालत के आदेश पर 28 अगस्त को पुलिस ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था।विवेचना के बाद पुलिस ने पास्को एक्ट की धारा बढ़ाया है।प्रभारी निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी ने बताया मंगलवार को दोपहर मोहद्दीनपुर मोड़ के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ