Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

*कटोघन टोल टैक्स बचाने के चक्कर मे ओवर लोड ट्रक प्रेमनगर बुदवन बरकतपुर रोड से राहगीरो व स्कूली छात्र छात्राओं को निकलने मे चोटहिल होने का बना रहता है खतरा*

*कटोघन टोल टैक्स बचाने के चक्कर मे ओवर लोड ट्रक प्रेमनगर बुदवन बरकतपुर रोड से राहगीरो व स्कूली छात्र छात्राओं को निकलने मे चोटहिल होने का बना रहता है खतरा*


फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के अफोई पेट्रोल पम्प के ओवरलोड वाहनों का लगता है जमवाडा बीते कुछ माह पहले इसी पेट्रोल पम्प पर भारी वाहनों के खडे होने से युवक हिट एन्ड रन का हुआ था शिकार, जिसको आजतक स्थानीय पुलिस ने नहीं लगा सकी पता कटोंघन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बुदवन प्रेमनगर मार्ग हुआ जर्जर, राहगीरों का निकलना हुआ दुश्वार
ओवरलोड मोरम, गिट्टी लदे वाहन चालकों द्वारा सरकार को पहुंचा रहें डबल नुकसान 
बड़े वाहनो द्वारा छोटी सड़कों से निकालकर करोड़ो का टोल टैक्स की कर रहें चोरी, तो वहीं दूसरी तरफ़ लिंक मार्ग की लाखों से बनी सड़कों की उड़ा रहें धज्जियाँ 
यह पूरा मामला खागा थाना क्षेत्र से लेकर सुल्तानपुर घोष थाना का है नजारा जिसमे कटोघन स्कूल के पास प्रशासन द्वारा भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित का बोर्ड लगा होने के बाद भी कोई फर्क नही पडता जब स्थानीय लोगो से बातचीत की गयी तो लोग बताते है कि कुछ दिन प्रशासन द्वारा पुलिस के जवान लगाए गये थे लेकिन कुछ बाद केवल खाना पूर्ती हुई क्या शासन प्रशासन द्वारा कोई बडा हादसा होने का इन्तजार है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ