पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 13.10.2025 को थाना हुसैनगंज पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग अ0सं0 286/2025 धारा 103(1)/115(2)/352 बीएनएस के वांछित अभियुक्त आदित्य पटेल पुत्र स्व0 किशोर चन्द्र पटेल निवासी ग्राम गौरा चुरियारा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 28 वर्ष को बीसापुर नहर पुलिया से आगे बसोहनी रोड पर टावर के पास से समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद पक्की ईंट व एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया । अभियुक्त को विधिक अनुक्रम में मा0न्यायालय रवाना किया गया ।*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः—*1- आदित्य पटेल पुत्र स्व0 किशोर चन्द्र पटेल निवासी ग्राम गौरा चुरियारा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 28 वर्ष । *गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
दिनांक 13.10.2025, समय 12.40 बजे,बीसापुर नहर पुलिया से आगे बसोहनी रोड पर टावर के पास *बरामदगी-*
1. आला कत्ल 01 अदद पक्की ईट ।
2. एक मोबाइल फोन
3. एक अदद मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी करने वाली टीम—1. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पाण्डेय थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर
2. उ0नि0 श्री बृजेश कुमार यादव प्रभारी चौकी भिटौरा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर
3. उ0नि0 श्री उग्रेशदत्त त्रिपाठी
4. कां0 मनोज कुमार
5. कां0 दिनेश गौतम
6. कां0 अंकित कुमार शर्मा
0 टिप्पणियाँ