Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

लोहे के पेंचकस से रिक्शा चालक के शरीर पर किया था हमला सवारियो की विवाद में आरोपी ने युवक का किया था हत्या

*लोहे के पेंचकस से रिक्शा चालक के शरीर पर किया था हमला सवारियो की विवाद में आरोपी ने युवक का किया था हत्या*

हुसैनगंज_ सवारियां भरने में हुए विवाद की खुन्नस में आरोपी ने ई-रिक्शा चालक की हत्या की थी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के देवरानार गांव के ई-रिक्शा चालक नीरज निषाद(26) की विगत शुक्रवार को हत्या कर शव रहिमालन का पुरवा के पास नहर की झाड़ियों में छिपा दिया था। मृतक के चाचा बाबूराम की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। 
घटना के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर करीब एक दर्जन लोगों से पूछतांछ किया। जांच में पुलिस को मृतक से एक अन्य रिक्शा चालक युवक से सवारियों को लेकर विवाद होना प्रकाश में आया। इसी बिंदु के आधार पर पुलिस ने गहराई से मामले की जांच किया तो घटना का खुलासा हो गया।
विगत सोमवार को शाम करीब साढ़े सात बजे लालीपुर मोड़ के पास जमरावां के स्व. राम दुलारे के पुत्र 30 वर्षीय मेवालाल प्रजापति को ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया।कड़ाई से पूँछ तांछ के बाद मेवालाल ने हत्या का जुर्म कबूल किया।आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पेंचकस घटना स्थल से कुछ दूर एक नाली से पुलिस ने बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक आलोक पाण्डेय ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों रिक्शा चालक हैं। तीन माह पूर्व मृतक और आरोपी के बीच सवारियां भरने को लेकर डलमऊ थाने के मुराई बाग में विवाद हुआ था।
विगत 16 अक्टूबर को देर शाम आरोपी मेवालाल मृतक को सवारियां दिलाने के बहाने द्वारिकापुर गाँव लेकर जा रहा था।जमरावां के रास्ते मे रहिमालन का पुरवा के पास सुना स्थान देखकर आरोपी ने रिक्शा रोक लिया और नीरज पर पेंचकस से वार कर दिया।पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हम दोनों के बीच करीब पांच मिनट तक हाथपाई हुई।लड़ते-लड़ते दोनों नहर के अन्दर तक पहुँच गये।आरोपी ने मृतक को गिरा दिया उसके छाती में चढ़कर मृतक के गले सहित शरीर पर कई जगह पेंचकस से कई वार किया।नीरज की मौके पर मौत हो गई।घटना के बाद आरोपी रिक्शा लेकर थरियांव थाने के टीसी गाँव मे एक रिश्तेदार के यहाँ ले गया। तब तक रिक्शा की बैट्री डिस्चार्ज हो चुकी थी।
एसओ के मुताबिक आरोपी रिक्शा बेचने के फिराक में था लेकिन बेचने में कामयाब नही हुआ। प्रभारी निरीक्षक आलोक पाण्डेय ने बताया कि आरोपी ने अकेले ही नीरज की हत्या करने की बात कबूल किया है।मंगलवार आरोपी को अदालत के जरिए जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ