Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती मातृभूमि सेवा मिशन ने श्रद्धापूर्वक मनाई

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती मातृभूमि सेवा मिशन ने श्रद्धापूर्वक मनाई


मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली द्वारा रविवार को प्रातः शहीद स्मारक प्रांगण में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर उपरांत शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कनक बिटिया एवं मातृशक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात् सभी साधकों ने शहीद-ए-आज़म के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान के साथ उन्हें नमन किया। योग शिक्षक राज अग्रहरी के नेतृत्व में साधकों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, शलभासन और पश्चिमोत्तानासन जैसे आसनों का अभ्यास किया। साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम तथा भ्रामरी प्राणायाम कराया गया। योग प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता ने ध्यान और प्राणायाम से साधकों को आत्मिक शांति का अनुभव कराया।
संयोजक प्रदीप पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक विचार और प्रेरणा हैं, जिनका जीवन समाज को राष्ट्रहित में कार्य करने की सतत प्रेरणा देता रहेगा। योग प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता ने कहा कि योग तन-मन को स्वस्थ बनाता है और शहीदों की जयंती पर किया गया योगाभ्यास स्वास्थ्य तथा देशभक्ति दोनों का संदेश देता है। समापन अवसर पर “भारत माता की जय” और “इंकलाब ज़िंदाबाद” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर देवेंद्र मिश्रा, अजय पाल सिंह, राकेश यादव, दिनेश पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, दिनेश मिश्रा, अनूप, संदीप, रीना मिश्रा, मोनी सिंह, माया देवी, रश्मि पाण्डेय, अवधेश सिंह, प्रकाश सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ