खखरेरु फतेहपुर मानव तस्करी के गंभीर मामले में आरोपी को न्यायालय ने फरार घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 01/2023 धारा 406/420/370 भादंवि थाना खखरेरु मानव तस्करी इकाई कमिश्नरेट लखनऊ से संबंधित अभियुक्त जुनैद पुत्र जुबैर निवासी खखरेरू, जनपद फतेहपुर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। न्यायालय द्वारा आरोपी को धारा 82 सीआरपीसी के तहत फरार घोषित किया गया है। पुलिस ने नोटिस चस्पा कर स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयावधि में आरोपी अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ