निमिषा कान्वेंट स्कूल मटका सलोन में शिक्षक दिवस बड़ी ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर स्कूल की प्रिंसिपल रीना मिश्रा ने और समस्त अध्यापकों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद दिलाया। शिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा 12 के छात्र छात्राओं ने सभी शिक्षकों की भूमिका निभाई। इसके बाद सभी छात्र अध्यापकों ने शिक्षण कार्य आरम्भ किया। जिसमें प्रधानाचार्या रीना मिश्रा की भूमिका, हेड गर्ल अंजली सिंह और हेड ब्वॉय रूद्र प्रताप सिंह द्वारा स्कूल का शिक्षण कार्य व्यवस्था को संचालित किया। छात्रों ने कविता पाठ, भाषण, आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या रीना मिश्रा ने सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए उनके योगदान की सराहना की तथा बधाई व शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं और विद्यार्थियों को सही दिशा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ