खखरेरु थाना के अन्तर्गत एक फार्म हाऊस मे बकरी चोरों नें किसान के ऊपर किया जानलेवा हमला,हमले के बाद शातिर चोर मौके से हुए फरार-किसान नें अपनी जान बचाने के लिए शातिर चोरों से काफी देरतक करी उठा पटक किसान के बकरी फोर्म हॉउस में पहले से घात लगाए बैठे थे शातिर चोर-गांव से कुछ दूरी पर जंगल में बना है किसान का बकरी फोर्म हॉउस पीड़ित किसान कि चीख पुकार सुनकर लाठी डंड्डो से लैस घटना स्थल पहुंचे सैकड़ो ग्रामीण घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह
0 टिप्पणियाँ