Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

वृद्ध पीड़ित ने बेटे के ससुराली जनों पर मार पीटकर घऱ से सोने चांदी के समान उठा ले जाने का लगाया आरोप

*वृद्ध पीड़ित ने बेटे के ससुराली जनों पर मार पीटकर घऱ से सोने चांदी के समान उठा ले जाने का लगाया आरोप*

 

फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के टिकरी गांव के शकील अहमद पुत्र अब्दुल हमीद ने अपनी गंभीर बीमारी से झूझते हुए बताया कि मेरे बेटे अब्दुल रहमान की शादी बीते लगभग 4 वर्ष पहले प्रतापगढ़ जिले के गांव कुंडा थाना अंतर्गत दिलेरपुर गांव में हुई थी, जिसमें कुछ दिनों तक तो मेरी बहु ठीक-ठाक रहती थी लेकिन मेरा बेटा अब्दुल रहमान सऊदी में रोजी-रोटी के सिलसिले से चला गया उसके बाद बहू अपने मायके में चली गई, और उसके बाद से बहु ना तो घऱ आती है और न मेरे बेटे की कोई हाल खबर लेती है। इसी दौरान वृद्ध पीड़ित नें बताया कि मुझे पैरालाइसेस (फालिश ) की बीमारी है, मेरी पत्नी की मौत के बाद मैं घऱ में अकेले ही रहता हूँ, जिसमें बीते 23 सितंबर को मेरे बेटे के ससुर मोहम्मद इश्तियाक व सास लाडली बानो एवं उनकी बड़ी बेटी हुस्ना बानो और हुस्ना बानो के पति शहबाज सहित मंगलवार की देर शाम को लगभग 7:00 बजे उपरोक्त लोगों ने एक चारपहिया गाड़ी आकर घर में घुसकर मेरे बहू के कमरे से लगभग 5 लाख के जेवर को उठा लेकर चले गए और मेरे विरोध करने पर मुझे भी मारा पीटा से मैं जमीन पर गिर गया मुझे बीमारी के कारण होश नहीं रहा जब काफी देर बाद होश आने पर मैंने पड़ोसियों को बताया तभी पड़ोसियों ने आकर देखा तब तक वह जा चुके थे। इसकी सूचना 24 तारीख बुधवार को मैं स्थानीय पुलिस चौकी नौबस्ता मैं शिकायत किया हालांकि शिकायत के बाद मुझे आश्वासन दिया गया कि उपरोक्त लोग अब आपके साथ आकर मारपीट नहीं करेंगे।

पुरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह चंदेल नें बताया कि हमें वर्जन देने का राइट नहीं है, तो वहीं मामले की जानकारी co खागा से करने पर बताया गया कि मामले की जानकारी नहीं है आप थाना प्रभारी से सम्पर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ