*प्र0 जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं सेवायोजन विभाग के उ० प्र० रोजगार मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जिला सेवायोजन*
फतेहपुर 16 दिसंबर 2025
प्र0 जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि
उत्तर प्रदेश शासन एवं सेवायोजन विभाग के उ० प्र० रोजगार मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा दिनांक 17 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 10:00 बजे से आर.पी. मिश्रा कालेज ऑफ फार्मेसी बक्सर मोङ गुगौली, फतेहपुर में कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर की ग्लेनमार्क लाइफ साइसेंज, भरूच गुजरात द्वारा सहायक हेतु बी. फार्मा, डीफार्मा उर्तीण 18 वर्ष से 28 वर्ष पुरूष वेतन रू. 18000 प्रतिमाह प्राइम कनेक्ट सर्विसेज फतेहपुर द्वारा जनरल ड्यूटी असि.हेतु बी. फार्मा, डीफार्मा उर्तीण 18 वर्ष से 35 वर्ष, महिला, वेतन रू. 15000 प्रतिमाह, पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि. द्वारा वेलनेस एडवाइजर हेतु इंटरमीडिएट उर्तीण 18 वर्ष से 30वर्ष पुरुष महिला, वेतन रू. 10000, Blinkit Warehouse हेतु हाईस्कूल / इंटर/ स्नातक उर्तीण 18 वर्ष से 35वर्ष पुरुष महिला, वेतन रू. 20000 एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी हेतु हाईस्कूल उर्तीण 18 वर्ष से 45वर्ष, महिला वेतन रू. 7000 प्रतिमाह कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया जायेगा। प्लेसमेन्ट शिविर में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन अनिवार्य है। कोई भी अभ्यर्थी जो इंटर, स्नातक, आई.टी.आई./ डिप्लोमा उर्तीण, आयु 18 से 45 वर्ष तक हो उक्त तिथि को अपने पंजीयन प्रपत्र स्वंय का बायोडाटा व समस्त प्रमाण पत्रो सहित कार्यालय परिसर में प्रातः 10 बजे तक अवश्य उपस्थित हो। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी विभाग के पोर्टल पर अथवा किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर व कार्यालय के दूरभाष 05180 298602 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ