---------------------------------------------
मन्दसौर 16 दिसम्बर 25 / जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने 54 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आम नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाए एवं कोई भी व्यक्ति अनावश्यक परेशान न हो। लोगों को न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनसुनवाई के दौरान आए विभिन्न प्रकरणों में त्वरित निर्देश जारी किए गए। मल्हारगढ़ निवासी नजमा बी ने प्रधानपंत्री आवास योजना का लाभ एवं पट्टा प्रदान किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर सीईओ जनपद को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सेजपुरीया निवासी अशोक ने अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर तहसीलदार मन्दसौर शहर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। रलायती निवासी कैलाश ने कृषि भूमि का सीमांकन करने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार गरोठ को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में विद्युत कनेक्शन दिलवाने, मुआवजा राशि दिलवाने, आर्थिक सहायता प्रदान करने, पेंशन प्रकरण का निराकरण करने, संबल योजना का लाभ दिलवाने, भावांतर योजना की राशि दिलवाने एवं राजस्व अभिलेख में सुधार करने जैसे विविध प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।
0 टिप्पणियाँ