*संक्षिप्त विवरण-* पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में थाना खागा पुलिस द्वारा रात्रि गस्त एवं चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन दौरान आज दिनांक 28.08.2025 को समय 04.15 बजे नया बस स्टाप खागा से थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम उधन्नापुर में दिनांक 26.08.2025 की रात्रि जेवरात व नगदी की चोरी की घटित घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग अपराध संख्या 341/2025 धारा 305 बीएनएस में नामित अभियुक्त भीम उर्फ अजय पुत्र सुरेश निवासी ग्राम उधन्नापुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर विधिक अनुक्रम में माननीय न्यायालय रवाना किया गया । यह भी उल्लेखनीय है कि अभियुक्त भीम उर्फ अजय थाना कोतवाली पर मजारिया एचएस भी है ।
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय –*
नया बस स्टॉप खागा, 28.08.2025 समय 04.15 बजे
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
भीम सिंह उर्फ अजय पुत्र सुरेश सिंह लोधी निवासी उधन्नापुर थाना सदर कोतवाली जनपद फतेहपुर उम्र करीब 34 वर्ष
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 150/21 धारा 457/380 भादवि थाना असोथर फतेहपुर
2. मु0अ0सं0 258/2022 धारा 3/8/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली फतेहपुर
3. मु0अ0सं0 259/2022 धारा 411/414 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर
4. मु0अ0सं0 18 /2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना थरियाँव जनपद फतेहपुर
5. मु0अ0सं0 153/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना राधानगर फतेहपुर
6. मु0अ0स0 341/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर
7. मु0अ0सं0 346/25 धारा 317(2) बीएनएस थाना खागा जनपद फतेहपुर
*बरामदगी-*
1- सोने के जेबरात करीब 35 ग्राम कीमत लगभग 3,50,000/-रूपये
2- चांदी के जेवरात करीब 03 किलो कीमत करीब 4,00,000/-रूपये
3- 2,71,025/- रूपये नगद
सम्पूर्ण जेवरात व नगद रूपये कुल कीमत 10,21,025/- रूपये *गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 बिन्धेश कुमार गिरि
2. का0 बंटी कुमार
3. हे0का0 सर्वेश कुमार
4. का0 कमलेश राजभर
0 टिप्पणियाँ