Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

*हाइवे लिंक जमीन के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर लगभग एक करोड़ की ग्राम समाजी ज़मीन कब्जा मुक्त

*हाइवे लिंक जमीन के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर लगभग एक करोड़ की ग्राम समाजी ज़मीन कब्जा मुक्त*

खागा फतेहपुर। भूमाफिया चाहे जितना शातिर हो प्रशासन की चौकन्नी नज़र से नहीं बच सकता इस बार जिस अवैध कब्जे में प्रशासन का बुलडोजर चला है वो मामला अपने आप में बहुत ही दिलचस्प तरीके से किए जा रहे अवैध कब्जे से जुड़ा है मालूम हो की खागा तहसील अंतर्गत हाईवे किनारे स्थित मौजा मुहिउद्दीनपुर की गाटा संख्या 86 में अवैध क़ब्ज़ेदार ने लगभग पौने तीन बिस्वा ज़मीन ख़रीदकर उसमे कारखाना संचालित कर रखा था 
बताते है की इसी खतौनी की आड़ में उसने शातिर दिमाग़ का इस्तेमाल करके अवैध निर्माण से पहले रोड किनारे लगभग सौ फुट की चौड़ाई में टीनशेड लगा दिया था और ऊँचे टीनशेड की आड़ में अंदर अंदर अवैध निर्माण चालू करा रखा था जिसकी भनक जैसे ही प्रशासन को लगी तो क़ानूनगो अरविंद सिंह व सुरेंद्र पांडे व नगर पंचायत प्रसाशन ने पुलिस दल बल के साथ जाकर अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया तहसील प्रशासन के अनुसार अवैध कब्जा करने वाले शातिर व्यक्ति ने लगभग एक करोड़ कीमत की बेश कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। बताते है की इस क्षेत्र में लेखपाल दिनेश सिंह की तैनाती है लेकिन उनके छुट्टी में होने के चलते इस समय विपिन सिंह के पास क्षेत्र का चार्ज है गौरतलब है की पूर्व क़ानूनगों सचान के ट्रांसफर के बाद से खागा नगर से जुड़ी ग्राम समाज की कीमती ज़मीनों पर अवैध कब्जे में बाढ़ सी आ गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ