Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन

*विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन*


विजयीपुर । क्षेत्र के ब्लॉक परिसर में आज विराट हिंदू सम्मेलन का भब्यरूप से आयोजन किया गया ।
ब्लॉक परिसर में आयोजित सम्मेलन की शुरुआत श्री राम जी दुर्गा भवानी व भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कल शुरूआत किया गया । जिसका आयोजन ज्ञानेंद्र पांडे ने भारत माता की जय घोष व (जात पाठ की करो विदाई हम सब हिंदू भाई भाई ) के नारे से शुरुआत की गई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विभूषित स्वामी राजेश्वराश्रम महाराज काशी माठ ने अपने वक्ता में हर हिंदू घर गाय का नारा देते हुए बोलना शुरू किया । जिसमें गाय माता को पालने से फायदा बताते हुए गौमूत्र गाय के गोबर से घर में अनेक फायदा बताते हुए हिंदुओं को एक रहने की सलाह दी अखंड भारत के बारे में भी काफी बात किया ।
सम्मेलन में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही चार साल की आर्या अग्रवाल ने शिव तांडव ,शिव स्त्रोत ,गायत्री मंत्र का कन्ठस्थ वाचन किया । जिसको सुनकर पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा 
और ब्लॉक प्रमुख आदित्य त्रिवेदी जी सभी जनमानस को अंग वशास्त्र भेट किया
 आयोजन का समापन मां भारती की आरती के साथ किया गया ।
 सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रांत प्रचारक कुशल पांडे संघचालक मोहित जी मनोज त्रिवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू परिषद विधायिका कृष्णा पासवान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी जिला पंचायत हिमांशु त्रिपाठी साहित लगभग 500 हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे । समापन के बाद खिचड़ी भोग का विशाल आयोजन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ