Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दोहरे हत्याकांड से जनपद में सनसनी प्रेम-प्रसंग में उतारा मौत के घाट SP बोले जल्द होगा खुलासा

*दोहरे हत्याकांड से जनपद में सनसनी प्रेम-प्रसंग में उतारा मौत के घाट SP बोले जल्द होगा खुलासा*

फतेहपुर थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां युवक और महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, युवक का शव जंगल में पड़ा मिला, जबकि महिला की उसके घर में हत्या की गई। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंची एक अन्य महिला पर भी चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है और इसे ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से घटना की पुष्टि की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी दिलदार कुरैशी है, जिसके खिलाफ पहले से ही गौकशी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। SP अनूप सिंह का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ