सरकारी योजना का लाभ मिलता..?तो जान बच जाती
बता दें कि यह पूरा मामला थाना कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरा से सामने आया है । जहां बुधवार को लगभग 12 बजे कमला पत्नी राजू विश्वकर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष जैसे ही अपने कच्चे खपरैल मकान के अंदर कुछ लाने हेतु प्रवेश किया ही था कि अचानक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया जिसके मलबे के नीचे कमला दब गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही परिजनों ने देखा तो आस -पास के लोगों की मदद से कमला को बाहर निकाला गया।और एम्बुलेंस को फोन कर जानकारी दी गई परंतु एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची लगभग दो घंटे बाद परिजनों ने निजी साधन से घायल कमला को कमासिन ले गए जहां प्राईवेट बंगाली डाक्टर ने दर्द का टीका लगाया और जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी ।परिजन गंभीर रूप से घायल कमला को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के पहले ही महिला ने दम तोड दिया। पड़ोसी लोगों ने बताया कि महिला मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ