*मौर्यध्वज,एक्सप्रेस,फतेहपुर* *सुशील कुमार गौतम*
खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कई माह से मेरी पुत्री से बात करने के लिए गांव का ही कुलदीप पुत्र स्व घनश्याम दबाब बनाते चला आ रहा था फिर बात करना शुरू कर दिया मैं और मेरे पति कुलदीप को समझाने बुझाने के लिए कुलदीप से जाकर कहा कि मेरी पुत्री से बात चीत न किया करो तो कुलदीप मुझे गाली गलौज करते हुए मारा पीटा है इस सम्बन्ध में क्राइम इन्स्पेक्टर श्याम सुन्दर यादव से बात करने पर बताया कि इस सम्बन्ध में मुझे कोई जानकारी नहीं है
0 टिप्पणियाँ