Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बाइक टकराई बाइक से टला बहुत बड़ा हादसा। दूसरा बाइक सवार हुआ मौके से फरार।



बाइक टकराई बाइक से टला बहुत बड़ा हादसा।

लखनऊ दिल्ली हाईवे पर मानपारा कस्बा के पास।नायरा पेट्रोल टंकी से पेट्रोल डलवा कर डिवाइड पार कर रहा था। तभी अचानक लखनऊ की तरफ से एक दूसरा व्यक्ति बाइक से आ रहा था उसी बाइक से टकराकर वही रोड पार कर रहा व्यक्ति वहीं रोड पर गिर गया जो लखनऊ की तरफ से आ रहा था। वह अपनी बाइक उठाकर वहां से निकल गया । वहां पर काफी लोग इकट्ठा हो गए लोगों ने रोड से उठाकर साइड में लेटाया हालत बहुत गंभीर थी जेब में आधार कार्ड तथा मोबाइल था जिससे उसके घर वालों को सूचित किया जा सका। तथा 108 डायल करके एंबुलेंस बुलाया गया समय पर एम्बुलेंस आ गई सिधौली उपचार के लिए ले जाया गया। नाम ब्रह्म दिन ,पिता मुल्लू लाल, ग्राम कमला विमलापुर, पोस्ट मखूवापुर। के निवासी हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ