रायबरेली जिले में नहर विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। जहां पर लगभग तीन दिन से नहर कटी हुई है लेकिन नहर विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है जबकि नहर विभाग का क्षेत्रीय ऑफिस नहर कोठी कुछ ही दूरी पर है। पूरे मिया ग्राम पंचायत सूची ब्लॉक सलोन में नहर कट गई और नहर कोठी के अधिकारियों की लापरवाही से कई बीघे फसल जलमग्न हो गया। तीन दिन से नहर कटी होने के बाद भी नहर विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए हैं।
इसी कारण से अधिकारियों की लापरवाही से रास्ता बन्द हो गया है। अब सवाल यह है कि कब तक यह नहर कटी रहेगी या इसको नहर विभाग के अधिकारी जल्द ही बांधने की कोशिश करेंगे।
0 टिप्पणियाँ