*गोरखपुर में बिजली का पोल गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कई गाड़ियां*
गोरखपुर जनपद के खरैया पोखरा, बशरतपुर में आज सुबह लगभग 10:45 बजे एक साथ तीन पोल बिजली का गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके लिए बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही थी। अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया गया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
बिजली का पोल गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं।
एक क्षतिग्रस्त गाड़ी का नंबर यू.पी. 53 डी.एस. 9448 बताया गया है। फोटो में दिख रही एक गाड़ी का नंबर यू.पी. 53 बी.एल. 1448 है।बार-बार शिकायत के बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अब देखना होगा कि इस घटना के बाद संबंधित विभाग क्या कार्रवाई करता है।
0 टिप्पणियाँ