Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

चार पहिया वाहन से घर में चढ़कर मारपीट करने व तमंचा से फायर करने का लगाया आरोप

*चार पहिया वाहन से घर में चढ़कर मारपीट करने व तमंचा से फायर करने का लगाया आरोप*

खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के अलखराम पासवान पुत्र नत्थू पासवान निवासी बैरी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरे घर में रात्रि के 12बजे रवि सिंह पटेल पुत्र मूरतध्वज व रन्चू सिंह ,राजा सिंह पुत्र रवि सिंह निवासी बैरी जैकी पठान पुत्र सब्बीर निवासी खखरेरु डब्बू सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी रक्षपालपुर मेरे घर पर चार पहिया से चढ़कर मारपीट करने लगे और तमन्चा से दो फायर किए मेरा दरवाजा चीर डाले व चारपाई तोड़ डाला और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते रहे मेरे व मेरे पिता को तथा अनूप पुत्र धुन्नू को चोटें आयी हैं मैंने किसी प्रकार जान बचाकर डायल 112मे काल किया जिससे डायल 112 व थाना की पुलिस मौके में पहुंची तभी गाड़ी नं UP70HF3994छोडकर भाग गए इस सम्बन्ध में क्राइम इन्स्पेक्टर श्याम सुन्दर यादव से बात करने पर बताया कि दोनों लोग सुलह समझौता के लिए दौड़ रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ