लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने असोथर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की स्थिति बिगाड़ दी है। बौड़र, बेसड़ी और जमलामऊ सहित कई गांवों की गलियों व मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। जगह-जगह जलभराव से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों का निकलना तक मुश्किल हो गया है।
बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने से गलियां तालाब जैसी दिखाई दे रही हैं। लोग जरूरी कामों के लिए भी बाहर निकलने से बच रहे हैं।
बेसड़ी गांव के निवासी रामनरेश,सचिन यादव,बाबा तिवारी ने बताया कि मुख्य मार्ग पर घुटनों तक पानी भर जाने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कत हो रही है। वहीं जमलामऊ के संतोष कुमार,पूरन यादव, लाल साहू ने कहा कि गलियों में पानी भर जाने से लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं।
बौड़र गांव की मीना देवी, अवधेश सोनी,सुल्खान,पांडा माली ने बताया कि पानी घरों के दरवाजों तक पहुंच गया है। बरसात का यह पानी मच्छरों के प्रकोप को भी बढ़ा रहा है जिससे बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर बरसात का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से जलभराव वाले इलाकों में एंटीलार्वा छिड़काव व पानी की निकासी की त्वरित व्यवस्था करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ