_इंटर कॉलेज में 180 साइकिल का किया गया वितरण साइकिल पाने के बाद चहक उठे छात्र-छात्राएं_
*खखरेरू /फतेहपुर* विकासखंड धाता के अंतर्गत संचालित श्री साधु शरण सिंह इंटर कॉलेज बरयेंपुर में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र एवं छात्राओं को सत्य खुशहाल जीवन दान स्वास्तिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा कम शुल्क लेकर छात्रों को आने-जाने के लिए साइकिल उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया साइकिल मिलने के बाद छात्र एवं छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को एक माह पूर्व सत्य खुशहाल जीवन दान स्वास्तियां फाउंडेशन में कक्षा 6 से लेकर इंटरमीडिएट तक के 180 बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था इसके बाद आज फाउंडेशन के प्रबंधक के द्वारा बाजार में मिलने वाली 5000 की साइकिल को ₹2500 का शुल्क लेकर साइकिल का वितरण किया गया वहीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण पैदल स्कूल आना पड़ता था साइकिल मिलने के बाद पढ़ाई करना आसान हो गया है इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक साधु शरण सिंह अध्यक्ष प्रेम सिंह प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सिंह शिव कुमार सेन रवि करण सिंह प्रदीप सिंह पंकज सिंह विजय शंकर भोला सिंह ओम प्रकाश बाजपेई सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ