सलोन कस्बा स्थित डाक बंगले पर छतोह ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक अशोक कुमार ने बैठक की। बैठक में ग्राम प्रधानों ने गांव की समस्याएं विस्तार से बताया । विधायक ने सभी की बातों को गंभीरता से सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
विधायक अशोक कुमार ने कहा कि जनता की परेशानियों को सीधे समझने और समाधान करने के लिए विकास खंड की प्रत्येक ग्राम सभा में जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इन चौपालों में ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर सुना जाएगा और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा के अनुसार योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचे और विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्राम प्रधानों ने विधायक की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को गति और पारदर्शिता के साथ समाधान मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ