Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शहीद स्मारक परिसर में दीप प्रज्वलित कर दिया आध्यात्मिक कर्तव्य का आह्वान

शहीद स्मारक परिसर में दीप प्रज्वलित कर दिया आध्यात्मिक कर्तव्य का आह्वान

 

मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली के बैनर तले आयोजित श्रीमद् भगवत गीता जयंती समारोह का शुभारंभ वृंदावन धाम से पधारे प्रख्यात श्रीमद्भाग़वद् कथा वाचक डॉ. गोपाल शरण दास महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। श्री महाराज ने अपने ओजस्वी प्रवचन में कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता केवल एक धर्मग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन का सनातन मार्गदर्शक शास्त्र है, जिसके द्वारा मनुष्य कर्तव्य, सत्य, नैतिकता और धर्म के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा— “शास्त्र का अध्ययन करने से पहले उसका श्रवण करें, क्योंकि श्रवण भाव को जागृत करता है और अध्ययन जीवन को दिशा देता है। महाराज ने अर्जुन के विषाद प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, जो न केवल युद्धभूमि का संदेश है, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए अमर मार्गदर्शन है।शहीद स्मारक परिसर स्थित श्री संकट मोचन धाम में दर्शन–पूजन के बाद महाराज ने दीप प्रज्वलित कर बाल हनुमान की अलौकिक छवि के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हनुमान जी भक्ति और पराक्रम का सर्वोत्तम स्वरूप हैं, जो हर साधक में दिव्य शक्ति और साहस का संचार करते हैं। बताते चलें कि यह आयोजन धर्मक्षेत्र–कुरुक्षेत्र (हरियाणा) से संचालित अध्यात्म प्रेरित सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्रा की प्रेरणा से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन इकाई के संयोजक प्रदीप पांडेय द्वारा किया गया, जबकि इकाई के संरक्षक एवं समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि गीता का संदेश समाज को नैतिकता, मानवता और कर्तव्यबोध की ओर प्रेरित करता है। योग सत्र एवं अतिथि स्वागत समारोह में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। योग सत्र का नेतृत्व योग प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता, योग प्रशिक्षक अनूप शर्मा एवं योग प्रशिक्षिक राज अग्रहरि ने किया। विशेष अतिथियों में योग प्रशिक्षिका स्वाती सिंह, शिक्षक विनीत सिंह प्रमुख रहे। महाराज एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत आयोजकों की ओर से भगवान श्रीराम की बालरूप छवि भेंट कर, अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर किया गया।इस अवसर पर योग साधिकाएं माया, संजू, पूनम, सुमन, रीना मिश्रा, छात्रा कनक मिश्रा, रश्मि पांडेय, माया देवी, सुमन यादव सहित समाजसेवी राकेश यादव, प्रकाश, शिवचंद्र पांडेय, प्रो. डॉ. संजय सिंह, रामराज गिरी, महेंद्र अग्रवाल, कटैया एकेडमिक से श्रवण पटेल, शिवेंद्र गुप्ता, आशीष यादव, अवधेश सिंह, पूनम सिंह, सचिन अग्रहरि, आर.के. द्विवेदी, पत्रकार राजेश पांडेय एवं राघवेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति विशेष रही।आयोजक प्रदीप पांडेय ने सभी आगंतुकों, साधकों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इकाई के मंडल अध्यक्ष भगवत प्रताप सिंह ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ