खखरेरु फतेहपुर विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले पौली गांव में 14 सितम्बर दिन रविवार को सकील अहमद अंसारी के पालेसर में चित्रकूट के डाक्टरो द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर मरीजों की आंखों का परिक्षण किया गया और दवाइयां दी गई इस विषय डाक्टर सतेंद्र व उन्ही के साथ डाक्टर मलखान सिहं यादव ने बताया कि 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया व 35 लोगों को मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु एम्बुलेंस द्वारा चित्रकूट ले जाया गया है इस अवसर पर संयोजक नियाज़ अहमद अंसारी सकील अहमद अंसारी कुलदीप सिंह विवेक आयुष विश्वकर्मा मोहम्मद कादिर वाहिद अली सहित काफी संख्या में नेत्र परीक्षण करवाने वाले महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ