फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र मुखौवा गांव में त्योहारों के दृष्टिगत रात्रि खुशियों को मातम में बदल देने वाली दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। बताया जा रहा है कि देर रात महिलाएं गीत गा रही थीं और बच्चे पास में खेल रहे थे, तभी गंगा पाल के घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। मलबे के नीचे दबकर दो मासूमों 13 वर्षीय विष्णु कुमार पाल पुत्र राजकुमार पाल और 8 वर्षीय अभिषेक पाल पुत्र कुंवर बहादुर पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया और तत्परता दिखाते हुए जनपद के सांसद मा. नरेश उत्तम पटेल के माध्यम से दोनों पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि के चेक भेजे।
मंगलवार को सांसद नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतकों के परिजनों के घर पहुंचा और उन्हें पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। इस दौरान शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देते हुए सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनता के दुख-दर्द में साथ खड़ी है और पीड़ितों की मदद करना पार्टी की प्राथमिकता है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. अफसर अली, नगर अध्यक्ष शिव सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी खागा विधानसभा रामतीरथ परमहंस, संगीता राज पासवान, रत्नेश रत्ना, नूरजहां, ज्ञानमती, दिनेश परमार, महेश जाटव, प्रवीण पटेल, महफूज खान, परवेज आलम, अंकित यादव, नागेंद्र यादव, विजय विधायक, रोहित निषाद, ब्रजेश पाल, लवकुश सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद सहित सभी पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवारों को शासन स्तर से भी उचित मुआवजा और सहायता दी जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से निपटने की ठोस व्यवस्था की जा सके।।
0 टिप्पणियाँ