फतेहपुर, 21 नवम्बर 2025।
रिज़र्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए बड़ी समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक व शाखा प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने स्पष्ट कहा कि “अपराध नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता है—लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
बैठक में दिए गए अहम निर्देश शासन के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री पर सख्त कार्रवाई, विशेष अभियान चलाने का निर्देश।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला संबंधी अपराधों एवं अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के आदेश।
अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया तेज करने को कहा।
वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के रूप में चलाने का आदेश।
लंबित विवेचनाओं का शीघ्र व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने की चेतावनी।
सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने व निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने के निर्देश।
थानावार टॉप-10 अपराधियों व जेल से छूटकर आए अपराधियों का सत्यापन अनिवार्य किया गया आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्रों का तुरंत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का आदेश। ऑपरेशन क्लीन के तहत माल निस्तारण की कार्यवाही जल्द पूरी करने का निर्देशअवैध खनन, ओवरलोडिंग व बिना कागजात चलने वाले वाहनों पर स्पेशल टास्क फोर्स की विशेष नजर ‘यातायात माह नवंबर’ के तहत सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जागरूकता और सख्त कार्रवाई दोनों को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने स्पष्ट कहा कि जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कड़ी और लगातार कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ