हथगाम थाना क्षेत्र के बंदीपुर निवासी रिटायर्ड फौजी राजेश कुमार से किशनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी रत्नेश कुमार उर्फ पिंटू ने पेट्रोल पंप कराने के नाम पर ₹3 लाख 85 हजार रुपए की ठगी कर ली मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है
पीड़ित रिटायर्ड फौजी राजेश कुमार वर्तमान समय में फतेहपुर शहर के हरिहरगंज कृष्ण कॉलोनी में रहते हैं जिनकी बीते दिन मुलाकात किशनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी रत्नेश कुमार उर्फ पिंटू से हुई जिन्होंने कहा फौजी साहब आप पैसा खर्च करो तो आपके नाम पेट्रोल पंप करवा दूं जिसके बाद जमीन खरीदने के नाम पर रिटायर्ड फौजी से पिंटू ने 3 लाख 85 हजार 200 रुपए ऐंठ लिए जिसके महीनों बाद रत्नेश ने न जमीन दिलाई ना पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाया जब फौजी राजेश कुमार ने पैसा वापस मांगा तो आजकल करके महीनो लगा दिया परन्तु पैसे वापस नहीं किया जिसके बाद रिटायर्ड फौजी राजेश कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने तहरीर के आधार पर शुक्रवार आरोपी के विरुद्ध ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है
थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है
0 टिप्पणियाँ