विजयीपुर | क्षेत्र की कूरा ग्राम पंचायत में आरआरसी सेंटर बनने के बाद से आज तक ताला लटक रहा है किसी भी नाडेप में कोई कचरा नहीं है सिर्फ घास दिख रही है आधे नाडेप जर्जर हो गये हैं बावजूद ग्राम प्रधान और सचिव की मिली भगत से रिक्शा चालक को लाखों रुपए का भुगतान कर धन का बंदरबांट किया गया है गांव के लोगों ने बताया आरआरसी सेंटर का आज तक ताला नहीं खुला रिक्शा गांव में कभी कभी घूमता है जो गांव से कचरा लेकर गांव में स्कूल के आसपास फेंक देता है ओडीएफ योजना सिर्फ कागजों में चल रही है धरातल में धडाम है सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया रिक्शा चल रहा है आरआरसी में ताला बंद होगा तो खुलवाया जाएगा
0 टिप्पणियाँ