खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के पौली गढ़वा गांव में स्थित गढ़वीर बाबा रामलीला महोत्सव के तहत आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में गुरुवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। अखाड़े में उतरे देश–प्रदेश के नामी पहलवानों एवं महिला पहलवानो ने अपने जबरदस्त दांव–पेंचों से ऐसा रोमांच पैदा किया कि दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा।इस विराट दंगल में फतेहपुर, कानपुर, प्रयागराज, बांदा समेत कई जनपदों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने भी भाग लिया। अखाड़े में जैसे ही पहलवानों ने ताकत और तकनीक का प्रदर्शन शुरू किया, वैसे ही मंच पर जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी। आयोजकों के अनुसार दंगल का उद्देश्य युवा पीढ़ी में पारंपरिक खेलों और भारतीय कुश्ती की गौरवशाली परंपरा को जीवित रखना है।दंगल देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे। लोगों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ दंगल का आनंद लिया। दंगल में विजेताओं को मंच पर पुरस्कार दे सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ