Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

धाता मेले में जादूगर रविन्द्र गोगा ने मचाया धमाल

*धाता मेले में जादूगर रविन्द्र गोगा ने मचाया धमाल*

धाता नगर के सूर्यकुंड तालाब जय किसान मानव मेला नगर पंचायत कारीकान धाता मे शाम को लगातार रामलीला का मंचन किया जा रहा है मेले में आए हुए जादू का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज ने फीता काट कर किया मेले में जादूगर रविन्द्र गोगा द्वारा मेले में तरह-तरह के जादू दिखा कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर रहे हैं एवं जनता को जागरुक करते हुए नशा निषेध के बारे में जानकारी दे रहे है कि किसी प्रकार का कोई नशा ना करें जागरूकता पहल भी शामिल है जैसे - नशा मुक्त भारत अभियान का कार्यान्वयन, नशा मुक्ति के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन यानी 14446 आदि। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया इस मौके पर त्रिभुवन नाथ पांडेय, ननका केसरवानी, राजू सरोज मोहम्मद कलीम रितेश सिंह, मुकेश सिंह, देवेश तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, राममणि पाण्डेय ,नितेश केसरवानी, मोहम्मद अमीन.उदित चौधरी. जयप्रकाश अवधेश कुमार पासवान उपस्थित रहे 
आठ दिवसीय मेले में आज लंका दहन का आयोजन किया गया चौधरी चंदन सिंह ने बताया की इलेक्ट्रिक सिस्टम से 8 नवंबर को रावण वध किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ