नगर पंचायत धाता के मुख्य बाजार स्थित मोनू टेलीकॉम की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखे महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।दुकान स्वामी मोनू ने बताया कि उनकी दुकान से वीवो कंपनी के दो मोबाइल फोन चोरी हुए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 86 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। चोरी की खबर फैलते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त कर ली गई है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ